युवक की पेड़ से बने फंदे से लटकती मिली लाश, अप्रैल में होनी थी शादी

मझीआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव में गुरुवार को पेड़ से बने फंदे से एक युवक की लाश लटकी मिली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। पर पुलिस अब तक सुसाइड की वजह का पता नहीं लगा सकी है। युवक की अप्रैल में शादी भी होने वाली थी।

शव इमलीयाटीकर टोला से सटे बांकी नदी के किनारे बांध के पास एक पेड़ से झूलता मिला। मृतक की पहचान इमलीयाटीकर टोला निवासी उपेन्द्र रजवार (22) के रूप में पहचान की गई है। उपेंद्र रजवार की शादी पलामू जिले के जपला में अप्रैल में होने वाली थी। मृतक के पिता लीला रजवार की दो साल पहले मौत हो चुकी है।

गुरुवार को खेत की ओर घास काट रहे ग्रामीणों को शव दिखा। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इधर, उपेन्द्र रजवार की मां उर्मिला कुंवर व परिजन खबर सुनते ही दहाड़ मार कर रोने लगे। वहीं, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोते-बिलखते परिजन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3huerd7

Comments