धरधरी जलप्रपात की कलकल करती जलधारा सैलानियाें काे करती है आकर्षित

नए साल के आगाज को लेकर प्रखंड की फिजाओं में एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। विविध रंग प्रकृति के दिखाई देने लगे हैं। पांचों पांडवों की पहाड़ी दूर से ही नजर आ रही है। नेतरहाट जाने वाले पर्यटक को यह पहाड़ी अपनी और आकर्षित करती है। यही कारण है की पर्यटकों का यह सेल्फी प्वाइंट बन गया है।

नए साल स्वागत के लिए पर्यटक भी काफी उत्साहित है। बनारी में बहती दक्षिण कोयल की सुबह शाम कलकल बहती धारा की आवाज पर्यटकों का मन मोह लेती है। वही प्रखंड का सबसे लोकप्रिय धरधरी जलप्रपात स्थानीय लोग सहित पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है।

बिशुनपुर से 3 किमी दूर है यह जलप्रपात

बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर सेरका जंगल में ये जलप्रपात स्थित है। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरते पानी की बूंदें मोती सा प्रतीत होता है। जो लोगों का अत्यधिक आकर्षित करता है। एक जनवरी को पिकनिक मनाने के लिए इस जगह पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The stream that attracts Dhardhari waterfall attracts tourists


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34UT8w3

Comments