ओरमांझी के भेड़ा पुल के समीप एनएच-33 पर मंगलवार को एक हाइवा की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 48 वर्षीय नारायण पंडित और 22 वर्षीय रंजीत प्रजापति की मौत हो गई। 24 वर्षीय टिंकू कुमार घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवाें को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घायल को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है। मृतक नारायण पंडित गिरिडीह के डुमरी के धुजाडीह गांव का रहनेवाला था, जबकि रंजीत प्रजापति रामगढ़ के मांडू के बलसागरा गांव का रहने वाला था।
घायल टिंकू कुमार ने बताया कि मैं अपने पिताजी और चचेरे बहनोई के साथ बाइक जेएच024डी-8961 से रांची से मांडू जा रहे थे, तभी भेड़ा पुल के समीप रांची की ओर से तेज गति से आ रहे हाइवा ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए क्रशर की ओर जाने के क्रम में चपेट में ले लिया। बाइक रंजीत चला रहा था और वह हेलमेट पहने हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pAitDC
Comments
Post a Comment