एचईसी के बनाए कोल हैंडलिंग प्लांट का एनसीएल के सीएमडी ने किया उद्घटान

एचईसी द्वारा बनाए गए 4.0 एमटीपीए कृष्णशिला कोल हैंडलिंग प्लांट का ट्रायल रन नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (एनसीएल) सिंगरौली में किया गया। इसका उद्घाटन एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने किया। इसके लिए एचईसी के निदेशक (विपणन और उत्पादन) डॉ. राणा एस चक्रवर्ती ने पूरी एचईसी टीम को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि तमाम अड़चनों के बावजूद यह कामयाबी मिली है। एनसीएल ने एचईसी को प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, फैब्रिकेशन, सप्लाई, इरेक्शरन, टेस्टिंग और कोल हैंडलिंग प्लांट की कमिशनिंग के लिए ऑर्डर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KBDG1d

Comments