फुटपाथियों में प्रशासन का खाैफ नहीं, पुलिस हटते ही आधे घंटे में फिर सज गया मंगला हाट, नहीं हुआ असर

साकची बाजार अतिक्रमण मुक्त रहे और मंगला हाट नहीं लगे इसके लिए पुलिस मंगलवार काे सुबह से मुस्तैद थी। क्यूआरटी की टीम ने बाजार का चक्कर लगाकर पुटपाथियाें को चेतावनी दी। इसकी वजह से 11 बजे तक बाजार में पुटपाथ पर एक भी दुकान नहीं लगी। पुलिस जैसे ही हटी दुकानें सज गईं। आधा घंटा बाद सुबह करीब 11.30 बजे बाजार में खरीदाराें की भीड़ भी जुट गई।

सोमवार को एडीएम नंदकिशोर लाल और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की थी। उन्हें हिदायत दी थी कि दुकानें लगीं तो जुर्माना के साथ केस करेंगे। लेकिन इसका असर नहीं हुआ। मंगलवार काे पुलिस के हटते ही मंगला हाट में दुकानें सज गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The administration is not upset in the footpaths, Mangla Haat was decorated again in half an hour after the police moved out, no effect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o0vuWH

Comments