धुरकी प्रखंड में आवास का कराया गया गृहप्रवेश

सरकार के एक वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में धुरकी बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने प्रखंड के पीएम आवास योजना के लाभुकों को नव निर्मित आवास में मंगलवार को गृहप्रवेश कराया। इस दौरान बीडीओ ने लाभुकों को ससमय आवास पुर्ण करने की बधाई दी, और कहा की प्रखंड मे बन रहे सभी आवास को निर्धारित समय पर पुर्ण करने को लेकर प्रखंड से टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है।

जिसका लाभ आवास के लाभुकों को मिल रहा है। आवास पुर्ण करने वाले लाभुकों को आवास के पैसे निकासी करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। बिचौलियों से दूर रहने की जरूरत है। किसी तरह की समस्या हो तो सीधे हमसे प्रखंड कार्यालय में मिले उनकी समस्या समाधान किया जाएगा। बीडीओ ने गृहप्रवेश के दौरान लाभुकों को बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o0wp9p

Comments