आजसू नेता अंबुज केवट (40) का शव मंगलवार सुबह धोबियाजारा-रजरप्पा मंदिर रोड स्थित जंगल से बरामद किया गया। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने गोला थाने में केस दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई है। आजसू के गोला प्रखंड उपाध्यक्ष अंबुज हेसापोडा केवट टोला के रहने वाले थे। एसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
फॉरेंसिक और टेक्निकल विभाग की टीम भी पहुंची और छानबीन की। परिजनों ने बताया कि अंबुज सोमवार को ससुर का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने बाइक से चास (बोकारो) गए थे। वहां से लौटने के क्रम में देर रात एक परिचित के साथ पेटरवार के एक होटल में चाय भी पी। सुबह उनका शव मिलने की सूचना मिली। आजसू नेता अंबुज रजरप्पा मंदिर में फूल-प्रसाद बेचकर परिवार का लालन-पालन करते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOBDBv
Comments
Post a Comment