खरमास में नगर निगम के नए भवन के उद्घाटन पर सवाल उठानेवाले निगम के जनप्रतिनिधियों ने शनिवार काे करीब 4 कराेड़ की लागत से सड़क-नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
वार्ड 1 और 12 में राेड व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय कार्यक्रम स्थल पर साेशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए। डिप्टी मेयर सहित कई स्थानीय लाेगाें ने मास्क भी नहीं पहना। खरमास में शिलान्यास मामले पर मेयर ने कहा कि यह जनहित से जुड़ा कार्य है।
चुटिया व एदलहातू में बनेगी राेड-नाली
बहुबाजार में प्रगति पथ में 2.49 कराेड़ की लागत से 5500 मीटर आरसीसी नाली बनेगी। एदलहातू शंकरपुरम प्रगति विहार में 1.49 कराेड़ से 2500 बिटुमिन व पीसीसी राेड और 700 मीटर नाली बनेगी। करीब 4 कराेड़ की याेजनाओं का शिलान्यास सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, मेयर और डिप्टी मेयर ने किया। मेयर ने ठेकेदार काे निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तायुक्त सड़क व नाली बनाने का निर्देश दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JqqKKW
Comments
Post a Comment