हाथियों के उत्पात से लोग परेशान, शाम होते ही दहशत में आ जाते हैं ग्रामीण

जारी ब्लॉक के श्रीनगर, चटकपुर, सिकटा टोली व रेगारी के ग्रामीणों को पिछले कई दिनों से रात जागने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इन दिनों शाम होते ही जंगली हाथी जंगल से निकल सड़क व गांव में घुस आते हैं। इसलिए शाम होते ही ग्रामीण जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाने की तैयारी में जुट जाते हैं।

गांव के सभी लोग टॉर्च, मशाल व अन्य औजार लेकर जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाने में लग जाते हैं। ग्रामीण शाम से रात तक कड़ी मशक्कत करने के बाद जंगली हाथियों को जंगल में खदेड़ते हैं। अगली शाम फिर ग्रामीणों को ऐसा ही करना पड़ता है।

वनरक्षक कर रहे हैं ग्रामीणों को जागरूक
इधर, कुरुमगढ़ वन क्षेत्र के वनरक्षियों ने जारी प्रखंड के हाथी प्रभावित गांव में लोगों से मिल जंगली हाथी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। वनरक्षकों ने कहा कि जंगली हाथी को गांव में नहीं घुसने देने के लिए हड़िया (देशी शराब) बनाना बंद करें। हड़िया के गंध से भी जंगली हाथी गांव में घुसते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्रामीण को टॉर्च देते वनकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ZhNQ9

Comments