हेमंत सोरेन सरकार ने मंगलवार को एक साल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन 19 योजनाओं का उद्घाटन और 11 नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
विशिष्ट अतिथि होंगे शिबू सोरेन व आरपीएन सिंह
राज्यस्तरीय समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बादल, रांची की मेयर आशा लकड़ा, रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, सुदेश कुमार महतो, बंधु तिर्की, नवीन जायसवाल, विकास कुमार मुंडा, समरी लाल और राजेश कच्छप को आमंत्रित किया गया है।
रांची नगर निगम भवन का होगा उद्घाटन
इस दौरान रांची नगर निगम और झारखंड अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुप्मी) के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्घाटन भी होगा। साथ ही कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का उद्घाटन व रांची जोन 1 के सीवरेज प्रोजेक्ट समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aK9coi
Comments
Post a Comment