
ईचागढ़ ब्लॉक स्थित डूमटांड सिल्ली रांगामाटी रोड पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक चलती बस से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान वो असंतुलित होकर सड़क पर गिरा और बस का पिछला चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक बस में चढ़ने के महज 100 मीटर आगे जाते ही नीचे उतर रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ। इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर करीब 1 घंटे तक सड़क जाम रखा।
युवक की पहचान डूमटांड निवासी सुदेश कुमार महतो (20) के रूप में की गई। वो ड्राइवर था और जमशेदपुर जाने के लिए रेहान नामक बस पर चढ़ा था। बस के 100 मीटर आगे बढ़ते ही सुदेश को पता चला कि यह बस रांची जाने वाली है तो वो जल्दबाजी में नीचे उतरने लगा। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
वहीं, घटना के बाद बस को मौके पर ही छोड़ ड्राइवर भाग निकला। मौके पर जुटे लोगों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38vGpSF
Comments
Post a Comment