गिरिडीह में पत्नी, बेटी और मां को लेकर जा रहा था बाइक सवार, असंतुलित होकर सड़क पर गिरा; ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला
सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का पिता बाइक की टंकी बैग रखे हुए था और पीछे बेटी, पत्नी और मां को बैठाकर बगोदर थाना क्षेत्र की ओर जा रहा था। विवेकानंद चौक के पास संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर के पिछले चक्के से बच्ची का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला ड्राइवर
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ भाग निकला। इधर, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब 1 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया। बताया जाता है कि मुकेश पंडित अपनी 6 साल की बेटी पायल, पत्नी और मां को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया झरना में नहाने के लिए जा रहा था।
झरना में स्नान के लिए पूरे परिवार ने बैग में कपड़े रखे थे जिसे मुकेश पंडित ने बाइक की टंकी पर रख लिया था। जैसे ही मुकेश विवेकानंद चौक के पास पहुंचा, बाइक असंतुलित होकर गिर गई और सभी सवार सड़क पर गिर गए। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने पायल को कुचल दिया। हादसे में पायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s8SKUZ
Comments
Post a Comment