पुष्पा 2 का पुष्पा पुष्पा बना 3 भाषाओं में दुनियाभर में ट्रेंड होने वाला पहला गाना

03.05.2024  -  अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल का पहला गाना पुष्पा पुष्पा बीते दिन रिलीज किया गया था, जिसे प्रशंसकों का खूब प्यार मिला।यह गाना हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में रिलीज किया गया।अब गाने पुष्पा पुष्पा ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की है।दरअसल, यह गाना 3 भाषाओं में दुनिया भर में ट्रेंड करने वाला पहला गाना बन गया है। निर्माताओं ने खुद इस खबर की जानकारी दी है।रॉकस्टार डीसीपी के लिखे गाने पुष्पा-पुष्पा को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है.


पुष्पा-पुष्पा गाने के लिरिकल वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. फैंस अल्लू अर्जुन के स्टेप्स के कायल हो गए हैं और गाने पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में पुष्पा ब्रांड की ताकत को दिखाया गया है.गाने के जबरदस्त हुक स्टेप ने पुष्पाइज्म के क्रेज को बढ़ा दिया है, जो पुष्पा: द राइज के डेब्यू के बाद से पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया है. पुष्पा 2 के पहले सिंगल पुष्पा-पुष्पा को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है. 

ये गाना तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज हुआ है.देवी श्री प्रसाद ने गाने के अलग-अलग वर्जन गाने के लिए नकाश अजीज, दीपक ब्लू, मीका सिंह, विजय प्रकाश, रंजीत गोविंद और तिमिर बिस्वास जैसे पॉपुलर सिंगर्स को शामिल किया है.पुष्पा: द रूल 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से होगा।यह फिल्म 2021 में आई पुष्पा: द राइज की दूसरी किस्त है।

पुष्पा 2 हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडिया फिल्म बन गई है।इस फिल्म में अल्लू की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 साल 2021 की उनकी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है.

 इस फिल्म ने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. फिल्म का डायलॉग- पुष्पा, मैं झुकेगा नहीं साला, काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा फिल्म के गाने श्रीवल्ली ने भी खूब वाहवाही बटोरी थी, जिसमें रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की शानदार केमिस्ट्री दिखाई दी थी. 

***************************


Comments