चार बीवियों के चक्कर में फिर फंसेंगे कपिल शर्मा
05.09.2024 - कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं' आज से करीब नौ साल पहले 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कपिल शर्मा की कॉमेडी और उनकी एक्टिंग को खूब प्यार मिला था. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और यह कपिल शर्मा के करियर की पहली फिल्म थी.
इस फिल्म में एक हीरो और उसके साथ चार महिलाओं की लव स्टोरी को दिखाया गया था. इस फिल्म के जरिए डेविड धवन की फिल्मों को श्रद्धांजलि दी गई थी. अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं' का दूसरा पार्ट आने जा रहा है.
पोस्ट के जरिए पता चला है कि इस फिल्म में भी कपिल शर्मा और उनकी चारों पत्नियों की दिलचस्प कॉमेडी होने वाली है. हालांकि कहानी क्या होगी और फिल्म कब रिलीज होगी इस बात की तो अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अगर इस रिपोर्ट की माने तो यह तो तय है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. बता दें कि किस किसको प्यार करूं 2' के जरिए निर्माता रतन जैन और अब्बास मस्तान फिर से साथ आने वाले हैं. अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी इस सीक्वल में कपिल शर्मा फिर से अपनी कॉमेडी के जरिए सभी को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं.
खबर तो यह भी है कि इस फिल्म की फिल्मिंग इस साल के लास्ट तक शुरू हो जाएगी. इस फिल्म में अब्बास मस्तान अपनी क्रिएटिविटी के जरिए जान डालेंगे. वहीं कपिल शर्मा इस कॉमिक स्पेस में एंट्री के बाद काफी खुश हैं और उनको इसकी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है. फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है.
खबर है कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कपिल शर्मा के साथ कई सारी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. जब कास्टिंग पूरी हो जाएगी तो इस साल के लास्ट तक किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगले साल तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
******************************
Comments
Post a Comment