बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये

जानिए कुल कारोबार

30.11.2024 - विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को बीते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है। 



हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।अब द साबरमती रिपोर्ट की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, 

जो अब तब का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द साबरमती रिपोर्ट ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इसकी निर्माता हैं।इस फिल्म को अब तक ओडिशा समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Comments