नए साल के 14 दिन के अंदर ही मलयालम फिल्म आईडेंटिटी ने बनाया रिकॉर्ड

बनी साउथ की सबसे बड़ी हिट मूवी

16.01.2025 - 2025 की शुरुआत मलयालम सिनेमा के लिए धमाकेदार रही. टोविनो थॉमस, तृषा कृष्णन और विनय राय की फिल्म आईडेंटिटी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. यह थ्रिलर फिल्म 2 जनवरी को रिलीज हुई और पहले चार दिनों में ही 23.20 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की

.


 अब तक यह फिल्म 40.23 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 50 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.2024 मलयालम सिनेमा के लिए बेहद सफल साल रहा. 

मंझुम्मल बॉयज, एआरएम, आवेशम, किष्किंधा कांडम, गुरुवायूर अंबलनाडयिल, वाझा, आडू जीवनम, जैसी फिल्मों ने न केवल केरल में बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी मलयालम सिनेमा का परचम लहराया.

 इन फिल्मों ने 50 करोड़ और 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया. ऐसे में आईडेंटिटी भी उसी सफलता की राह पर है. आपको बता दें कि यह फिल्म तमिल में भी रिलीज हुई और वहां भी हिट रही. 

आने वाले हफ्तों में फिल्म को तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा, जिससे इसके कलेक्शन और बढऩे की संभावना है.फिल्म को अखिल पॉल और अनस खान ने लिखा और निर्देशित किया है. 

राजू मल्लियाथ और डॉ. सीजे रॉय ने इसका निर्माण किया है, जबकि गोखुलम मूवीज़ और ड्रीम बिग फिल्म्स ने इसे वितरित किया है.

 आईडेंटिटी की सफलता साबित करती है कि दर्शकों में सिनेमाघरों के प्रति रुचि बढ़ रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सुपरहिट है ही, इसके साथ ही आगे रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए भी अब उम्मीदें बढ़ गई हैं.आपको बता दें कि राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है. 

यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है. फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफिस पर, गेम चेंजर ने अपने पहले दिन 51 करोड़ की कमाई की थी. 

हालांकि, बाद के दिनों में कमाई में गिरावट देखी गई. चौथे दिन, फिल्म ने लगभग 6.9 करोड़ कमाए, जिससे कुल भारतीय कलेक्शन लगभग 95.4 करोड़ हो गया.

***************************


Comments