बॉक्स ऑफिस पर छाए राम चरण
12.01.2025 - राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर इस हफ्ते की सबसे नई रिलीज है. संक्रांति-पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई शंकर की निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, राम चरण स्टारर का पहला दिन शानदार रहा है. इसने ओपनिंग डे 100 करोड़ रुपये के साथ ब्लॉकबस्टर वर्ल्डवाइड ओपनिंग की है.
वहीं, भारत में भी 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. हालांकि इस शानदार कमाई के बाद भी यह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है.सैकनिल्क के शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, गेम चेंजर ने पहले दिन भारत में 51.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण स्टारर ने तेलुगू बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई की.
इसने तेलुगू वर्जन में 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तमिल में 2.1 करोड़ रुपये कमाए हिंदी में शंकर की फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं मलयालम और कन्नड़ में इसने क्रमश: 5 लाख रुपये और 1 लाख रुपये कमाए.रिपोर्ट के अनुसार, गेम चेंजर को पूरे भारत में तेलुगू भाषा में 3863 शो मिले. तमिल में लगभग 650 शो, हिंदी में 2485 शो रहे. फिल्म को चुनिंदा सिनेमाघरों में 2डी और आईमैक्स 2डी में रिलीज किया गया है.
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने राम चरण की नई फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिपोर्ट साझा किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, गेम चेंजर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की. यह सुबह के आंकड़े हैं.
गेम चेंजर ने भले ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, लेकिन अल्लू अर्जुन की नई फिल्म पुष्पा 2 और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है.
पुष्पा 2 मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने 294 करोड़ रुपये के साथ वर्ल्डवाइड ओपनिंग की, जबकि भारत में इसने 175 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, देवरा ने 172 करोड़ रुपये के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी.
इसने पहले घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ रुपये कमाए थे.गेम चेंजर एक राजनीतिक ड्रामा है जो राम नंदन (राम चरण) नाम के एक आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी गई है, शंकर ने इस कमर्शियल एंटरटेनर का निर्देशन किया है. 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली गेम चेंजर तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है.
******************************
Comments
Post a Comment