द रोशंस का ट्रेलर जारी, दिखे परिवार के सपने और ताकत

10.01.2025 - शशि रंजन को-प्रोड्यूस-डायरेक्टेड, राकेश रोशन प्रोड्यूस डॉक्यू सीरीज द रोशन्स का 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। इसमें रोशन परिवार के जीवन के उतार-चढ़ावों और सफलता को दिखाया जाएगा। रोशन परिवार के सबसे चर्चित सितारे ऋतिक रोशन हैं।



 हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरुआत ऋतिक रोशन से होती है, वह अपने परिवार की कहानी सुनाते हुए नजर आते हैं।

 डॉक्यू सीरीज द रोशन्स ट्रेलर की शुरुआत रोशन लाल नागरथ के बनाए बेहतरीन क्लासिक्स गीतों से होती है। ऋतिक रोशन उनके पोते हैं। ऋतिक सीरीज में अपने दादा जी गीत सुनते हुए, उनको याद करते हैं। 

ऋतिक रोशन के पिता भी हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रहे, साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के तौर पर भी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। वहीं राजेश रोशन, जो कि ऋतिक के चाचा हैं, वे भी हिंदी सिनेमा में एक उम्दा म्यूजिक डायरेक्टर हैं। इस तरह से रोशन लाल नागरथ के परिवार में एक नहीं, कई सितारे मौजूद हैं। पूरे परिवार की जर्नी कैसी रही, इसी को सीरीज रोशंस में समेटा गया है।

 रोशन परिवार के बारे में इस सीरीज में कई बॉलीवुड कलाकार अपने मन के भाव साझा करते हुए नजर आए। जैसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, राकेश रोशन द्वारा बनाए सदाबहार गीतों के लिए उनको सराहते हैं। 

वहीं शाहरुख खान बताते हैं कि राकेश रोशन और राजेश रोशन बिल्कुल करण अर्जुन जैसे हैं, उनके बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। सिंगर आशा भोंसले जी भी कहती हैं कि इस घर में एक नहीं कई सितारे हुए हैं, यह अपने आप में बड़ी बात है।

सीरीज द रोशन्स में ऋतिक रोशन की एक्टिंग जर्नी पर भी रोशनी डाली गई है। कैसे वह डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है से ही रातों-रात सुपरस्टार बन गए। 

फिल्म कहो ना प्यार है के अलावा ऋतिक ने धूम 2, कृष, सुपर 30, वॉर और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी अलग किस्म की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया।

***************************


Comments