डायरेक्टर मारुति ने दिखाया डार्लिंग का बेस्ट वर्जन
15.01.2025 - दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास काफी समय से अपनी आगामी फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मारुथि ने संभाली है। यह इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।अब पोंगल के खास मौके पर द राजा साब से प्रभास की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है।
जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं।टी जी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं।वहीं, द राजा साब के डायरेक्टर मारुति ने भी प्रभास को पोस्टर साझा करते हुए देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, पिछली संक्रांति, जहां से यह सब शुरू हुआ. यह संक्रांति, आप सभी को 2025 में डार्लिंग के बेस्ट वर्जन का वादा करती है. हैप्पी संक्रांति. पोस्टर में प्रभास को लाइट येलो कुर्ता पहने लंबे बालों में देखा जा सकता है.
ब्राउन सनग्लासेस और चेहरे पर बड़े स्माइल के साथ रिबेल स्टार काफी स्मार्ट लग रहे हैं.प्रभास के नए लुक पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन आए है. एक फैन ने डायरेक्टर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, यह रेंज लुक सुपर है, इसे पूरी फिल्म में बनाए रखें. एक फैन लिखा है, मेरे विचार से बाहुबली के बाद प्रभास का यह सबसे अच्छा लुक है.
जहां कई फैंस ने मारुति और उनकी टीम को पोंगल और संक्रांति की शुभकामनाएं दी है वहीं, कई यूजर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट के अनाउंसमेंट की बात कही है.द राजा साब की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म जहां 10 अप्रैल को शेड्यूल की गई थी, वही इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. मेकर्स ने अब तक द राजा साब की नई रिलीज डेट बारे में अपडेट नहीं दिया है.
मारुति की निर्देशित द राजा साब एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में प्रभास अहम भूमिका में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह डबल रोल में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल उनकी हीरोइन के तौर पर दिखाई देंगी.
********************************
Comments
Post a Comment