मीका सिंह ने लगाए सुर
17.01.2025 - अभिनेता शाहिद कपूर पिछले कुछ समय से फिल्म देवा को लेकर चर्चा में हैं। इसे लेकर दर्शकों का उत्सह तभी बढ़ गया था, जब फिल्म से शाहिद की पहली झलक सामने आई थी।
पिछले दिनों देवा का टीजर रिलीज हुआ, जिसे देख फिल्म की रिलीज को लेकर लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।
शाहिद के प्रशंसकों ने पहले ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है।अब देवा का पहला गाना भसड़ मचा भी रिलीज हो गया है।फिल्म के गाने में शाहिद के साथ-साथ लीड हीरोइन पूजा हेगड़े ने ऐसा धमाकेदार डांस किया है, जिसे देखकर आप भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे।
गाने में शाहिद की मस्ती और जोश देखने लायक है।भसड़ मचा गाने को मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज दी है। विशाल मिश्रा का म्यूजिक और राज शेखर के लिखे बोल इसे खास बनाते हैं।फिल्म के इस पार्टी नंबर पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इस गाने में जहां एक ओर पूजा और शाहिद की जोड़ी जबरदस्त लग रही है, वहीं शाहिद का स्वैग देखकर प्रशंसकों को उनकी फिल्म कमीने की याद आ गई है।
देवा का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बनी है। देवा 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।शाहिद फिल्म में एक पुलिस अधिकारी तो पूजा पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।
****************************
Comments
Post a Comment