डाकू महाराज का ट्रेलर हुआ रिलीज

 नंदमुरी-बॉबी देओल का दिखा जबर्दस्त एक्शन

08.01.2025 - साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म डाकू महाराज का धांसू ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। फिल्म में नंदमुरी का जबर्दस्त एक्शन प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। तो वहीं साउथ फिल्म में बॉबी देओल को देखकर प्रशंसक काफी खुश और उत्साहित हैं। नंदमुरी इन दिनों अपनी आगामी एक्शन फिल्म डाकू महाराज के लिए कमर कस रहे हैं। 



यह अभिनेता की 109वीं फिल्म है। प्रशंसक के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के निर्माता लगातार डाकू महाराज से जुड़ी नई जानकारियां शेयर कर रहे हैं। फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। वहीं, अब निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।बॉबी कोली द्वारा निर्देशित और नंदमुरी बालकृष्ण अभिनीत डाकू महाराज, संक्रांति पर भव्य रिलीज के लिए तैयार है। 

एक्शन से भरपूर इस इमोशनल ड्रामा ने पहले ही अपने दमदार ट्रेलर से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, जिसे अमेरिका के डलास में आयोजित एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान रिलीज किया गया।ट्रेलर में कहानी को रहस्य में लपेटे रखकर सस्पेंस को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। बालकृष्ण का अभिनय हर बार की तरह बेहतरीन दिखा। 

ट्रेलर को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ सकती है। थमन का शानदार बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर के प्रभाव को बढ़ाता है, जबकि बर्फ से भरे जंगल सहित कई आश्चर्यजनक सीन इसकी सिनेमाई अपील को बढ़ाते हैं। बालकृष्ण के अलावा फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

 बॉबी देओल द्वारा एक क्रूर पशु तस्कर का किरदार फिल्म में एक नयापन जोड़ता नजर आ रहा है।फिल्म में चांदनी चौधरी, शाइन टॉम चाको और उर्वशी रौतेला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित डाकू महाराज 12 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। अपने दिलचस्प ट्रेलर और स्टार-स्टडेड कास्ट के साथ, फिल्म ने पहले ही उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

**************************


Comments