प्यार-देशभक्ति के बीच जंग की दिखी अनोखी दास्तां
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म थंडेल का तमिल ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे एक्स पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. वहीं अब मेकर्स ने इसका हिंदी ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. जिसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को चुना है.
लेकिन ये सिर्फ एक नॉर्मल लव स्टोरी नहीं है दरअसल थंडेल की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरों के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मछली पकडऩे के दौरान गलती से पाकिस्तान के जलक्षेत्र में चले गए. इसमें नागा के कैरेक्टर 9 महीने के लिए समुद्र के अंदर ही रहना होता है और वो सिर्फ 3 महीने के लिए बाहर आता है. इस वक्त में वह अपना ज्यादातर टाइम अपनी लवर साई पल्लवी के साथ बिताते हैं.
पाकिस्तान में जाने के बाद थंडेल को कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता और इन्हीं सब चीजों का असर दोनों की लव स्टोरी पर पड़ता है. फिल्म की कहानी प्रेम, बदला, साहस और देशभक्ति की भावनाओं का निचोड़ है. इसी बीच भरपूर ड्रामा और एख्शन देखने लायक है.आमिर खान को थंडेल का ट्रेलर काफी पसंद आया.
बता दें नागा चैतन्य ने आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में काम किया है. जब आमिर से नागा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने कहा, नागा बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं इसके साथ ही ये एक अच्छे पर्सन भी हैं जो ज्यादा जरुरी है. बता दें साई पल्लवी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद नहीं थी. फिल्म में नागा चैतन्य, साई पल्लवी और प्रकाश बेलावडी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
***************************
Comments
Post a Comment