शाहिद कपूर की फिल्म देवा का नया गाना मर्जी चा मालिक जारी

 दिखा धांसू अवतार

04.02.2025 - शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा को बीते 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है।इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन टिकट खिड़की पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।



अब इस बीच निर्माताओं ने देवा का नया गाना मर्जी चा मालिक जारी कर दिया है, जिसमें शाहिद का धांसू अवतार दिख रहा है।देवा का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, वहीं फिल्म का निर्माण विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है।

इस फिल्म में पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं। देवा में शाहिद एक पुलिस अफसर देव के किरदार में हैं, जो विद्रोही स्वभाव वाला है।सैकनिल्क के मुताबिक, देवा ने अब तक 19.05 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है।

*******************************


Comments