दुनियाभर में कमाए 112.83 करोड़
02.07.2024 - आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म मुंज्या दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है।हॉरर के साथ कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।
तमाम सितारों की अदाकारी और फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पंसद आ रही है।आइए जानते हैं मुंज्या ने 24वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मुंज्या ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार 1.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 95.63 करोड़ रुपये हो गया है।
महज 24 दिन में दुनियाभर में इस फिल्म 112.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।मुंज्या में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।मुंज्याÓ एक हॉरर कॉमेडी है जो भारतीय लोककथाओं से प्रेरित है.
इस फिल्म में अभय वर्मा, शरवरी वाघ, मोना सिंह, सत्यराज, सुहासिनी जोशी और तरनजोत सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म स्त्री, रूही और भेडिय़ा के बाद दिनेश विजान की मैडॉक के सुपरनेचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है.
*********************************
Comments
Post a Comment