10 करोड़ रुपये की ओर कारोबार
12.07.2024 - लक्ष्य लालवानी ने फिल्म किल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर डेब्यू किया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से सराहना मिली है। 5 जुलाई को फिल्म किल रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से सकरात्मक प्रतिक्रिया मिली।
यही वजह है कि कल्कि की आंधी में भी यह सिनेमाघरों में डटी हुई है और टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
1 करोड़ 25 लाख रुपये से इसने अपना खाता खोला था और रिलीज के छठे दिन इसने 1 करोड़ 2 लाख रुपये बटोरे। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 9.95 करोड़ रुपये हो गई है। किल के प्रदर्शन पर कल्कि 2898 एडी का असर देखने को मिल रहा है।
कल्कि अब भी कहीं ना कहीं हिंदी दर्शकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है। इसके चलते किल की कमाई प्रभावित हो रही है।धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी किल से लक्ष्य लालवानी ने बॉलीवुड में कदम रखा है, जबकि राघव जुयाल एबीसीडी जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं।
हालांकि इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में ध्यान खींच रहे हैं।फिल्म में लक्ष्य से कहीं ज्यादा राघव की तारीफ हो रही है। उनकी खलनायकी पर्दे पर छा गई है।इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।
किल के निर्माता करण जौहर हैं। उन्होंने गुनीत मोंगा के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई है। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।यही नहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज जॉन विक के निर्देशक ने किल की रिलीज से पहले ही इसके हॉलीवुड रीमेक का ऐलान कर दिया था।
*********************************
Comments
Post a Comment