06.12.2024 - बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की आने वाली एपिक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म छावा के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है. अब छावा अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया फिल्म पुष्पा 2: द रूल से होने वाले क्लैश से बच गई है. पहले छावा का टकराव अल्लू अर्जुन स्टारर से होने वाली थी.
लेकिन दोनों फिल्मों के मेकर्स ने समय रहते इस पर फैसला लिया और दोनों ने अपनी-अपनी फिल्मों का रिलीज डेट बदल दिया.विक्की कौशल स्टारर छावा की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब यह फिल्म दिसंबर 2024 से बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया इसके बारे में जानकारी दी.
तरण आदर्श के मुताबिक, विक्की कौशल, रश्मिका, अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म छावा की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट. छावा अब 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज की तारीख काफी स्पेशल है क्योंकि यह 19 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के साथ मेल खाती है.
दिनेश विजन की निर्मित और लक्ष्मण उटेकर की निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं.छावा पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाला था. विक्की कौशल की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के एक दिन बाद सिनेमाघरों में उतरने वाली थी.
चूंकि पुष्पा 2 का प्रमोशन जोरशोर से चल रहा है और इसकी रिलीज को लेकर लोगों में उत्सुकता भी देखी जा रही है, इसलिए शायद छावा मेकर्स ने फिल्मी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.छावा और पुष्पा 2 द रूल, दोनों में फिल्म इंडस्ट्री की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी.
छावा में जहां रश्मिका छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोसले की भूमिका निभाएंगी, वहीं पुष्पा 2 में पुष्प राज की श्रीवल्ली की भूमिका को दोहराती नजर आएंगी.
***************************
Comments
Post a Comment