
चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा को आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय समिति ने आदिवासी समाज की धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन में याेगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मानकी मुंडा संघ केंद्रीय समिति ने मानकी मुंडा व्यवस्था तथा एडमिनिस्ट्रेशन आफ सिविल जस्टीस रेगुलेशन इन कोल्हान के सशक्तिकरण और उत्कृष्ट विधायिका कार्य करने के लिये विधायक दीपक बिरूवा को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर कर डीपीएस स्कूल सभागार में सम्मानित किया।
ये भी हुए सम्मानित
आदिवासी हो समाज महासभा के द्वारा वीरेन्द्र देवगम, शिवचरण पाड़िया, हरिश चंद्र सिरका, डीएन चांपिया, घनश्याम गागराई, चैतन्य कुंकल, मधुसूदन मारवा सम्मानित हुए। जबकि मानकी मुंडा संघ द्वारा अर्जुन सिंह बानरा, शिवचरण पाड़िया, मैथ्यू देवगम, महेंद्र दोराईबुरु, प्रेमिका दोराईबुरु, दूधनाथ तियू।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V3dsGt
Comments
Post a Comment