2020 का अंतिम रविवार- कोरोना जांच के बावजूद डिमना में पिकनिक के लिए रही भीड़

वर्ष 2020 के अंतिम रविवार को डिमना लेक सहित शहर के अन्य पिकनिक स्पाॅट पर लोग पहुंचे। हालांकि, कोरोना जांच के डर से लोग की संख्या पिछले साल की तुलना में कम रही। डिमना में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी, ताकि एक जगह लोग इकट्‌ठा नहीं हो सके। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की जांच की गई।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रवेश द्वार पर ही लोगों की कोरोना की जांच की। रविवार को 210 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से आधे की रिपोर्ट आई । सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावे दोमुहानी और अन्य पिकनिक स्थलों पर उम्मीद से कम लोग ही पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Last Sunday of 2020 - Despite the Corona investigation, there was a crowd for a picnic in Dimna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Qehta

Comments