जमशेदपुर छत्तीसगढ़ी काे-ऑपरेटिव क्रेडिट साेसायटी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा रविवार काे बागुनहातू कार्यालय में हुई। इस दाैरान जहां पिछली बैठक के फैसलाें काे अनुमाेदित किया गया। वहीं वर्ष 2019-20 का वार्षिक लेखा-जाेखा भी प्रस्तुत किया गया। इस दाैरान अंशधारियों काे लाभांश देने पर भी चर्चा हुई।
इसके बाद साेसाइटी के अध्यक्ष रहे स्व सीमाराम साहू के लिए प्रार्थना सभा आयाेजित की गई। इसमें दाे मिनट का माैन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। माैके पर सचिव जगदेव साहू, काेषाध्यक्ष एन प्रकाश, रविरंजन, हंस राज, नेमी चंद्र, परमानंद, धनेश देवांग, लालू राम, चंद्रशेखर, गाेपाल ठाकुर, गायत्री देवी आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rqL4Ng
Comments
Post a Comment