झारखंड कुम्हार चिंतन मंच की बैठक रविवार को विधानसभा सभागार में हुई। समाज के एकीकरण पर चर्चा हुई। इसके पुनर्गठन की मांग सरकार से की गई। बैठक की अध्यक्षता तुलसी महतो ने किया।
इसमें झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के मुख्य संयोजक अविनाश देव, झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ से बैजनाथ महतो, कुम्हार समन्वय समिति से ललन प्रजापति, छोटा नागपुरिया से रीता महतो, आदिम कुम्हार महासंघ से सुधीर कुंभकार, झारखंड कुम्हार महासंघ से राजू प्रजापति, प्रजापति हीरोज से प्रकाश पंडित आदि शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34N0C49
Comments
Post a Comment